Punch App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए सम्पुरण जानकारी (जाने Punch App Real Or Fake)

 Punch App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों क्या आप पंच ऐप के बारे में सम्पुरण जानकरी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्युकी आझ के इस लेख में मै आपको पंच ऐप के बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ साथ में पंच ऐप से पैसे कैसे कमाए ये भी विस्तार से बताने वाला हूँ |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह ऐप भारत में नया लांच हुवा है जिसके कारण लोगो के मन में बहुत सारे सवाल इस ऐप को लेकर है तो इस लेख में मैंने आपके सारे सवालो के उत्तर देने का प्रयास किया है जो की आपके लिए इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले जानना बहुत जरुरी है |

Punch App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए सम्पुरण जानकारी

मैंने इस लेख में आपके सभी सवालो को चुना है जैसे Punch App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए , Punch App रियल है या फेक , इस ऐप में ट्रेडिंग करेंगे तो कितना चार्ज देना होगा सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे |


Punch App क्या है ?

सबसे पहले बात करते है की आखिर Punch App क्या चीज है तो मैं आपको बताना चाहूँगा Punch एक Trading Broker ऐप है बिलकुल ही किसी और ट्रेडिंग ऐप Groww और Upstocks की तरह जिसमे आप ट्रेडिंग, Investing और Finance से सम्बंधित सभी काम बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है |

Punch App क्या है

इस ऐप में आप सभी प्रकार से काम कर सकते है जो की आप पहले किसी और ट्रेडिंग ऐप में करते होंगे इस ऐप की खास बात यह है की इसमें आपको ट्रेडिंग करते समय सभी आप्शन एक साथ मिल जायेंगे जिससे आपको ट्रेडिंग करने के बहुत ही आसानी होगी |

यह ऐप अभी भारत में बहुत जायदा ट्रेंडिंग में है जिससे लोगो के मन में यह जानने की उत्सुकता है की इस ऐप में काम करना सही होगा या नही इस ऐप में हम कितना भरोसा दिखा सकते है | 

तो चलिए इन सभी सवालो के जवाब जानने का प्रयास करते है |

Punch App की सम्पुरण जानकरी :

यह ऐप भारत में जनवरी 2023 में ही आ चूका है लेकिन अभी दिसम्बर 2024 में इसकी बाते जायदा हो रही है Punch ऐप में अभी तक 5 लाख से जायदा लोगो में भरोसा दिखया है और प्ले स्टोर में इसको 4.1 की रेटिंग मिली है जिसको की 2.5 हज़ार लोगो ने दिया है |

तो अब मैं आपको एक table की सहायता से Punch App की सम्पुरण जानकारी दिखता हूँ |

गुण  जानकारी 
App Name  Punch
Rating 4.1 
Downloads 5 lakh +
Reviews 2.5K
Released on   29 Jan 2023

Punch Trading App Real or Fake ?

क्या मेरी तरह आपके मन में भी Punch ऐप को लेकर यह सवाल आ रहा है की क्या पंच ऐप रियल है फेक तो मैं आपको बहुत ही ख़ुशी के साथ बताना चाहूँगा की यह ट्रेडिंग ऐप 100% असली है |

Punch App पर आप 100% भरोसा कर सकते है जैसे और ट्रेडिंग ऐप्स में करते यह आपके पैसे को संभला के रखेगा इस ऐप के Reviews देख्नेगे तब आपको पता चलेगा की इस ऐप का इस्तेमाल जिनते भी लोगो ने किया है वह सब इससे बहुत खुश है |

दोस्तों आप भी इस ऐप में अपना भरोसा दिखा कर अपने पैसे को stock मार्किट में लगा सकते है या ट्रेडिंग सुरु करके पैसे कम सकते है |

Punch App Review :

दोस्तों यदि अब भी आपको पंच ऐप में भरोसा नही हो रहा है और इसको लेकर आपके मन में अभी भी सवालो का जंजाल बना है तो मैंने आपके लिए प्ले स्टोर से कुछ Reviews यहाँ पर आपको screenshot के माध्यम से आपको दिखाने का प्रयास किया है |

Punch App Review

Punch App Review

आसा करता हूँ की आपको इन फोटो को देखकर Punch App के बारे में रियल और फेक से सम्बंधित सारे सवाल ख़तम हो चुके होंगे लेकिन अभी भी आपके मन के बहुत सारे सवाल होंगे उसमे से यह भी होगा की Punch ऐप में ट्रेडिंग करते समय या पैसा इन्वेस्ट करते समय हमारा कितना पैसा कटेगा यानि कितना Charges लगेगा तो चलिए इस सवाल के बारे में चर्चा करते है |

Punch App में कितना Charges लगेगा ?

किसी भी ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल करने से पहले हमारे मन में यह सवाल जरुर से आता है की इस ऐप में मुझे कितना Brokerage Charges देना होगा, दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा की इस ट्रेडिंग ऐप में आपको एक फिक्स Brokerage Charge देना होगा जो की है ₹20 जो की आपको केवल Options Trades पर ही देना है |

इससे सम्बंधित और भी जानकारी के लिए आप Punch की Official Site पर जा सकते है तो दोस्तों कुछ इतना आपको पंच ऐप में ट्रेडिंग के दौरान चार्जेज देना होगा तभी आप इस ऐप से ट्रेडिंग कर पाएंगे |

Punch App के Founder कौन है ?

किसी भी ट्रेडिंग या एअर्निंग ऐप का इस्तेमाल करने से पहले हमारे दिमांग में बहुत सारे सवाल चल रहे होते है जिसमे से एक यह भीहै की उस ऐप का  Founder कौन है यानि जिस ऐप को हम इस्तेमाल करने वाले है उसको किसने बनाया है यहाँ पर हम Punch Trading App के Founder के बारे में बात कर्नेगे |

Amit Dhakad Founder Of Punch Trading App

Punch App को 4 लोगो ने मिल कर बनाया है यानि इसके Founder 4 लोग है : Amit Dhakad, Hiral Babulal Jain, Ajit Dandekar और  Arshad Fahoum इन्ही लोगो ने मिलकर पंच ऐप को बनाया है और इनके सभी Co-Founder के बारे में निचे table में मैंने अच्छे से बताया है |

नाम  पोस्ट 
Amit Dhakad CEO
Hiral Babulal Jain Co - Founder
Ajit Dandekar Co - Founder
Arshad Fahoum Co - Founder

Punch App में अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्तों पंच ऐप को इस्तेमाल करने और इसमें ट्रेडिंग या stock में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे जरुरी है की आपका एक अकाउंट होना चाहिए तभी आप आगे का कोई भी चीज कर पाएंगे तो चलये सबसे फेले जानते है की पंच ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए उसके बाद एक एक स्टेप से हम पंच ऐप में अपना अकाउंट बनाना सीखेंगे |

पंच ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :

  1. 18+ उम्र 
  2. आधार कार्ड 
  3. मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरुरी है )
  4. PAN कार्ड 
  5. इनकम प्रूफ (Bank Statements या Salary Slips)

दोस्तों ये है सभी डाक्यूमेंट्स जो आपको पंच ऐप में अकाउंट बनाते समय जरुरत पड़ेगा अब मैं आपको बताता हूँ की आप इन सभीडाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके पंच ऐप में अपना अकाउंट कैसे बनायेंगे |

  • सबसे पहले पंच ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है और ओपन करना है इसके बाद आपको Continue with google का आप्शन मिल जायेगा इसमें क्लिक करना है |
Punch App Me Account Kaise Banaye
  • इसके बाद आपके फ़ोन में जितने भी गूगल अकाउंट होंगे सभी आके स्क्रीन में दिख जायेंगे, आपको जिस भी गूगल अकाउंट से पंचऐप में अकाउंट बनाना है उसको सेलेक्ट करे |
  • अब आपका अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है और OTP को डालकर Verify के बटन पर क्लिक करना है आपका नंबर verify हो जायेगा |
Punch App Me Account Kaise Banaye
  • अब आपके सामने Open Account का बटन दिख जायेगा उसमे क्लिक करना है इसके बाद आपसे सम्बंधित कुछ सवाल पूछे जायेंगे जैसे अपना Gender, Occupation, Annual Income, Trading Experience, आपना नाम, पापा का नाम और मम्मी का नाम इसके बाद आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको पंच ऐप में बैंक अकाउंट ऐड और वेरीफाई करने के लिए आपको 1 रुपये पंच ऐप को भेजना है इसके बाद आपका KYC किया जायेगा जिसमे आपका आधार और PAN कार्ड verify किया जायेगा |
Punch App Me Account Kaise Banaye
  • इसके बाद आपका एक लाइव फोटो लिया जायेगा और अपना Signature(हस्ताक्छर) करना है इनता करने के बाद आपको अपना इनकम प्रूफ उपलोड करना है इतना करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा |

दोस्तों ऊपर मैंने आपको पंच ऐप में अकाउंट बनाने का तरीका बताया है जिससे आप बड़ी ही आसानी से अकाउंट बना पाएंगे अब मैं आपको बताता हूँ की आप फ्री में बिना 1 भी रुपया खर्चा किये पंच ऐप से पैसे कैसे कमाएंगे |

फ्री में Punch App से पैसे कैसे कमाए :

दोस्तों पंच ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन है जैसे की आप ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट करके और stock मार्किट में पैसा लगाकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा पंच ऐप से पैसे कमाने का और कोई रास्ता अभी पंच ऐप की तरफ से नही दिया गया है यदि और कोई तरीका इस ऐप में आता है तो आपको इस्सी लेख में मिल जायेगा |

1. Punch App Refer And Earn :

बहुत सारे लोग यह सोच रहे है की Punch App में Refer And Earn का विकल्प मिलता है क्या पैसे कमाने के लिए तो अभी के लिए इसका जवाब ना है अभी तक इस तरह का कोई विकल्प नही दिया गया है |

यदि भाविस्व में Punch App की तरफ से refer and earn का विकल्प आएगा तो मैं आपको इस लेख में अपडेट करके सुचना दे दूंगा |अभी के लिए आपको कुछ आप्शन नही मिलेगा |

मेरे विचार पंच ऐप के बारे में :

दोस्तों इस लेख में मैंने आपको Panch App से सम्बंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे आपके सारे सवाल जो भी पंच ऐप से सम्बंधित थे आसा करता हूँ की सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे यदि आप और कुछ इस पंच से सम्बंधित पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके पुच सकते है |

दोस्तों यह एक नया ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आप पहले और किसी ट्रेडिंग ऐप में करते थे परन्तु इस ऐप में आपको सभी ट्रेडिंग आप्शन एक ही स्क्रीन में मिल जायेंगे जिससे आपका ट्रेडिंग करने का तरीका और भी आसन हो जायेगा |

मेरे हिसाब से यह बहुत ही अच्छा आप्शन आपके लिए हो सकता है इसको इनस्टॉल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जा सकते है 

धन्याद !

FAQ'S - Punch App से पैसे कैसे कमाए ?

1. क्या पंच ट्रेडिंग ऐप रियल है ?

जी हा दोस्तों पंच ट्रेडिंग ऐप बिलकुल ही 100% रियल है और आप इस ऐप की मदत से अपने ट्रेडिंग journey को बहुत ही आसन बना सकते है |

2. क्या पंच ऐप SEBI-registered है ?

जी हाँ बिलकुल पंच ऐप भारत में 2023 में आया था तब से ही यह ऐप SEBI-registered है और 100% रियल है |  

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post